दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांड्या,धवन और भुवनेश्वर की वापसी  Social Media
खेल

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांड्या, धवन और भुवनेश्वर की वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, 12 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, 12 मार्च भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में 6 महीने पूर्व चोटिल हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी हुई है। हार्दिक पंड्या के साथ ही पूर्व में चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shekhar Dhawan) और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भी वापसी हुई है। रविवार को बीसीसीआई द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। चयन समिति के नए अध्यक्ष सुनील जोशी के नेतृत्व में नई टीम का ऐलान किया गया।

रोहित शर्मा को आराम फिलहाल फिट नहीं

भारतीय सलामी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं, उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव से उभरने में अभी वक्त लगेगा, इसके चलते उन्हें आराम दिया गया है। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे, अब ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि वह आईपीएल से ही वापसी करेंगे। नियमित कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे।

हार्दिक पांड्या को डीवाई पाटिल T20 कप का मिला फ़ायदा

हाल ही में संपन्न हुए डीवाई पाटील कप के दौरान हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और दो शतक ठोके थे, जिसका हार्दिक पांड्या को फायदा हुआ है और उन्हें टीम में तुरंत जगह मिल गई।

भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी वापसी कर रहे हैं, उन्हें जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर थे।

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी डीवाई पाटिल T20 कप में उतरे थे, भुवनेश्वर कुमार हर्निया के ऑपरेशन के बाद उभरकर टीम में वापसी कर रहे हैं।

केदार जाधव की जगह शुभम गिल को मौका

भारतीय टीम से केदार जाधव को बाहर कर दिया गया है, 35 वर्षीय केदार जाधव की जगह शुभम गिल को टीम में जगह मिली है। साथ ही शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल को वनडे टीम से बाहर रखा गया है। यह सभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में शामिल थे।

आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 मार्च से धर्मशाला में होगा। जिसका दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT