राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करने की उम्मीद है। भारतीय टीम ने पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग के क्षेत्र में खराब प्रदर्शन किया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का मुकाबला होगा, अगर भारत मैच हार जाता है, तो सीरीज गंवा बैठेगा।
टॉस होगा अहम
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड ईडन पार्क मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस की बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि यहां पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। यह छोटा मैदान है और यहां कोई भी टीम बाद में बल्लेबाजी करना चाहेगी। इससे पहले इस मैदान पर दो T20 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा किया था और जीत भी हासिल की।
'करो या मरो' का मुकाबला
भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है, क्योंकि अगर वह यह मैच हार जाते हैं तो तीन मैचों की वनडे सीरीज को गंवा बैठेंगे। भारतीय टीम ने इससे पहले घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से भी एक मैच हारने के बाद बढ़िया वापसी की थी और सीरीज भी जीती थी। इस सीरीज में भी भारत का यही इरादा होगा कि, भारत न्यूजीलैंड को हराकर वापसी कर सीरीज जीते।
इन विभागों में करना होगा भारतीय टीम को काम
भारतीय टीम कुछ मैचों से अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर काफी परेशान है। भारतीय टीम को फील्डिंग बेहतर बनानी होगी। कुछ समय से चली आ रही फील्डिंग की समस्या को दूर करने के लिए पूरी टीम को एक साथ काम करना होगा। साथ ही टीम को यह भी ध्यान रखना होगा कि वह एक्स्ट्रा रन ना दें, पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकी थी। इस मैच में भारत ने 24 रन एक्स्ट्रा दिए थे, जो भारतीय टीम को बड़े भारी साबित हुए।
टीम में हो सकते हैं यह बदलाव
पहले वनडे मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। भारतीय टीम से शार्दुल ठाकुर ने खूब रन लुटाए थे, उनकी जगह पर नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है। दोनों ने क्षेत्र में अभ्यास किया है। अब देखना यह है कि, दोनों में से किसे उतारा जाता है। बल्लेबाजी की बात की जाए तो केदार जाधव की भूमिका पर भी काफी सवाल खड़े हो रहे थे, उनकी जगह टीम में मनीष पांडे या शिवम दुबे को जगह मिल सकती है।
न्यूजीलैंड टीम में डेब्यू कर सकते हैं 6 फुट 8 इंच लंबे गेंदबाज काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड टीम ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर भारत को हराया था। कप्तान टॉम लैथम ने शानदार पारी खेली और रॉस टेलर ने भी जबरदस्त शतक लगाया। इस मुकाबले में कुछ बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि टीम के गेंदबाज ईश सोढ़ी को न्यूजीलैंड (ए) टीम से खेलने के लिए रिलीज किया गया है। उनकी जगह पर 6 फुट 8 इंच लंबे गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।