राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की बलि चढ़ते नजर आ रहा है। दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में अभी तक टॉस भी नहीं हुआ है, 20-20 ओवर का मैच होने के लिए भी अंतिम निर्णय शाम 6:30 और 7:00 बजे के लगभग किया जाएगा। धर्मशाला में खेले जा रहे पहले मुकाबले में पहले से ही मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की आशंका जताई थी और सुबह से ही यहां पर बारिश आती-जाती रही, इसके चलते मैच अभी तक शुरू नहीं हो सका।
हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बारिश से निपटने के पुख्ता इंतजाम
धर्मशाला में हो रहे इस मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अच्छे इंतजाम किए गए हैं, मैच होने की पूरी संभावना है, करीब 20 ओवर का मैच हो सकता है। 20 ओवर का मैच होगा या नहीं इस पर भी स्थिति शाम 7:00 बजे तक साफ हो पाएगी।
मैदान पर फिलहाल छाए हुए हैं काले बादल
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है, जिसमें सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं और बारिश अपना कहर बरपा रही है। मैच में टॉस भी नहीं हुआ है।
मैच के दौरान दिखा कोरोना इफेक्ट
भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस मैच में भी कोरोना इफेक्ट देखने को मिला, जहां प्रशंसक काफी कम संख्या में नजर आए स्टेडियम में बहुत से स्टैंड खाली पड़े थे।
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम में वापसी कर रहे हैं, यह तीनों चोटिल होने के बाद क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।