राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे को रद्द कर दिया गया है, भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जानी थी। जिसे गुरुवार को स्थगित कर दिया गया। दोनों क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक अभी क्रिकेट आयोजन को लेकर स्थितियां व्यवहारिक नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की और तीन टी-20 मैचों की सीरीज का हिस्सा बनना था। यह सीरीज जून से जुलाई के बीच होनी थी, लेकिन अब इस पर फैसला लिया गया है कि स्थितियों को देखते हुए इसे ना किया जाए तो बहतर होगा।
जुलाई में श्रीलंका दौरा संभव नहीं
जानकारी के लिए बता दें की मैच की तारीखों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं थी, एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि कि मौजूदा स्थिति में जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना संभव नहीं है।
श्रीलंका बोर्ड ने की पुष्टि
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस बात की पुष्टि हुई है कि इस सीरीज को रद्द कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा कहा गया कि बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि वैश्विक महामारी को लेकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा।
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज को लेकर उम्मीदें काफी कम थी और पहले से ही इस पर रद्द होने को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी। भारत में महामारी से हालात खराब हैं, इसके चलते खिलाड़ियों ने अब तक सही ढंग से अभ्यास भी शुरू नहीं किया है। सभी जरूरी कारणों के मद्देनजर यह सीरीज रद्द कर दी गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।