कानपुर। टिम साउदी (69 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे नतमस्तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद पहली पारी में 345 रन बना कर पवेलियन लौट गई। ग्रीनपार्क मैदान पर भारत ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया मगर साउदी के खतरनाक प्रहार के आगे भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और बचे छह विकेट मात्र 87 रन जोड़ कर गंवा दिए। युवा सनसनी श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट पर लगाए गए शतक के अलावा दर्शकों के लिए सुबह के सत्र में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक था। नई गेंद के साथ पिच पर मिल रही स्विंग का भरपूर फायदा उठाते हुए अनुभवी साउदी ने विकेटो की झड़ी लगा दी। उनके पहले शिकार रविंद्र जडेजा (50) बने जो अपने कल के स्कोर पर बगैर कुछ जोड़े क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
बाद में ऋद्धिमान साहा (एक), श्रेयस अय्यर (105), अक्षर पटेल (तीन) साउदी की गेंदबाजी के आगे समर्पण कर गए वहीं दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन (38) और इंशात शर्मा को शून्य पर चलता कर भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के सपने को चकनाचूर कर दिया। उमेश यादव दस रन बनाकर अविजित पवेलियन लौटे। पदार्पण टेस्ट में शतकवीर बने श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 267 मिनट क्रीज पर टिक कर 171 गेंदो का सामना किया और इस दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाए। उनका साथ देने आए अश्विन ने 63 गेंदो की अपनी संक्षिप्त पारी में छह चौकों की मदद से 38 रन टीम के स्कोर में जोड़े।
भारत की ओर से पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रेयस 16वें बल्लेबाज बन चुके है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह करिश्मा करने वाले वह तीसरे भारतीय है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।