ऑस्ट्रेलिया में सितंबर-अक्टूबर में पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया में सितंबर-अक्टूबर में पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 30 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच पिंक बॉल यानी डे-नाइट टेस्ट खेले जाने की पुष्टि हो गई है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 30 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच पिंक बॉल यानी डे-नाइट टेस्ट खेले जाने की पुष्टि हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली तीसरी महिला टीम बनेगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में एशेज सीरीज के दौरान पिंक बॉल टेस्ट खेला था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी पुरुष क्रिकेट टीम का बड़ा समर शैड्यूल जारी किया था और अब उसने महिला टीम का भारतीय महिला टीम के खिलाफ मल्टी फार्मेट श्रंखलाओं का शैड्यूल जारी किया है। दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर को पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ (डब्ल्यूएसीए) के मैदान पर वनडे सीरीज के साथ प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होगी। इसके बाद 30 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच एक डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा और फिर सात अक्टूबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आपस में नौ द्विपक्षीय टेस्ट खेले हैं, जिनमें से चार में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है, जबकि शेष पांच ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों ने पिछली बार एक-दूसरे के खिलाफ एडिलेड में 2006 में एक टेस्ट मैच खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। 2014 से टेस्ट क्रिकेट से वंचित भारतीय महिला टीम इस साल दो टेस्ट खेलेगी, जिसमें से एक अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होगा। फिलहाल भारतीय महिला टीम मुंबई में क्वारंटीन में है। उसके दो जून को पुरुष टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने की उम्मीद है, जहां वह 16 जून से ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT