राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 3 T20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, भारत के लिए विराट कोहली को T20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, रोहित शर्मा अब इस सीरीज के लिए टीम की कमान संभालेंगे। टीम में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार दोहरा शतक लगाया था, उन्हें शामिल किया गया है, साथ ही मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दुबे को टीम में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है। पांड्या फिलहाल अपनी सर्जरी के कारण क्रिकेट से दूर हैं।
टेस्ट टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैच के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, जैसी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, वहीं टीम बंगलादेश के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलेगी लेकिन शाहबाज नदीम जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए डेब्यू किए थे और जिन्हें कुलदीप यादव के विकल्प के रूप में मैच में जगह मिली थी, उनको बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया गया है।
भारत की T20 टीम में शार्दुल ठाकुर और यूज़वेंद्र चहल ने वापसी की है, ठाकुर जिन्होंने अपना आखिरी टी20 निधास ट्रॉफी 2018 में खेला था, उन्हें नवदीप सैनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। यूज़वेंद्र चहल की बात करें तो वर्ल्ड कप के बाद इस बाएं हाथ के स्पिनर को फिर से टीम में शामिल किया गया है, चहल को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे से आराम दिया गया था। वही संजू सैमसन ने नेशनल क्रिकेट में 4 साल बाद वापसी की है, उन्होंने 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में भारत के लिए पहला मैच खेला था। शिवम दुबे जो कि एक ऑलराउंडर हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 67 बॉल में 118 रन बनाए थे। शिवम ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था, दुबे की निचले क्रम में तेज खेलने की क्षमता और उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल किया गया है।
महेंद्र सिंह धोनी को नहीं मिली टीम में जगह
एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमेटी ने एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को नहीं चुना है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने के ऊपर संशय नजर आ रहा है, जो कि पिछले 2019 वर्ल्ड कप से चल रहा था।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय T20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे ,ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ,वाशिंगटन सुंदर, कुणाल पांड्या, यूज़वेंद्र चहल, राहुल चहर , दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर ।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी , उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभम गिल, ऋषभ पंत।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।