भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका और सुतिर्था दूसरे राउंड में Social Media
खेल

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका और सुतिर्था दूसरे राउंड में

भारत की मणिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी के शानदार जीत के साथ महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीद बरकरार है।

Author : News Agency

टोक्यो। भारतीय महिला टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ी मणिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी (Manika Batra and Sutirtha Mukherjee) के यहां शनिवार को शानदार जीत के साथ महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की टेबल टेनिस (Table Tennis) स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीद बरकरार है।

मणिका बत्रा (Manika Batra) ने जहां ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) की टिन-टिन हो (Tin-Tin Ho) को एकतरफा अंदाज में 4-0 (11-7, 11-6, 12-10, 11-9), जबकि सुतिर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) ने स्वीडन (Sweden) की लिंडा बर्गस्ट्रॉम (Linda Bergstrom) को कड़े संघर्ष में 4-3 (5-11, 11-9, 11-13, 9-11, 11-3, 11-9, 11-5) से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। मणिका बत्रा (Manika Batra) इस जीत के साथ ओलंपिक (Olympic) की महिला एकल स्पर्धा में 29 साल में पहला मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। दूसरे राउंड में उनका सामना यूक्रेन (Ukraine) की मार्गरीटा पेसोत्स्का (Margarita Pesotska) से होगा, जो यूरोपीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं।

उधर सुतिर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) का दूसरे राउंड में पुर्तगाल (Portugal) की यू फू (Yu Fu) से सामना होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी शरत कमल (Sharath Kamal) और मणिका बत्रा (Manika Batra) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) मिश्रित युगल टेबल टेनिस (Table Tennis) स्पर्धा के 16वें राउंड में लिन युन-जू और चेंग आई-चिंग की चीनी ताइपे टीम से 4-0 (11-8, 11-6, 11-5, 11-4) से हारकर ओलंपिक (Olympic) से बाहर हो गई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT