एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को रवाना होंगे भारतीय शटलर Social Media
खेल

एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को रवाना होंगे भारतीय शटलर

पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर से गुजरने के बाद 18 सदस्यीय भारतीय टीम बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को रवाना होगी।

News Agency

पंचकुला। पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर से गुजरने के बाद 18 सदस्यीय भारतीय टीम बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को रवाना होगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रविवार को यह जानकारी दी। बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन सात से 16 जुलाई के बीच इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में किया जाएगा।

टीम की तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित 14 दिनों के प्रशिक्षण शिविर को बीएआई, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और विद्युत मंत्रालय के तहत एक महारत्न कंपनी, आरईसी लिमिटेड का समर्थन प्राप्त था। बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, ''इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर ने टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयारी करने में मदद की है। मुझे विश्वास है कि इस शिविर ने टीम को एक-दूसरे से जुड़ने और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में भी मदद की है। हमारे पास एक मजबूत टीम है जिसमें सर्वश्रेष्ठ को चुनौती देने की क्षमता है। मैं उनमें से प्रत्येक को और साथ ही कोचिंग स्टाफ को चैंपियनशिप के लिये शुभकामनाएं देता हूं।"

आरईसी लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने साझेदारी पर कहा, हमारा लक्ष्य युवा खिलाड़ियों को सब-जूनियर स्तर से तैयार और पोषित करना है। हमें प्रतिभा की पहचान करनी है और उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ये जूनियर आगे चलकर सीनियर स्तर पर भी देश के लिये पदक ला सकें।'' ग्रुप चरण में भारत को मलेशिया, बंगलादेश और हांगकांग के साथ ग्रुप-सी में रखा गया है। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करेंगी। भारत इस टूर्नामेंट में इससे पहले दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुका है। पीवी सिंधु 2012 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी थीं, जबकि लक्ष्य सेन ने 2018 में स्वर्ण जीता था।

बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम :

एकल बालक : लक्ष्य शर्मा, समरवीर, आयुष शेट्टी और ध्रुव नेगी।

एकल बालिका : रक्षिता श्री एस, श्रेयांशी वलीशेट्टी, तारा शाह और अनमोल खरब।

बालक युगल : निकोलस नाथन राज-तुषार सुवीर और दिव्यम अरोड़ा-मयंक राणा।

बालिका युगल : राधिका शर्मा-तन्वी शर्मा और कर्णिका श्री एस.-तनिषा सिंह।

मिश्रित युगल : समरवीर-राधिका शर्मा और अरुलमुरुगन आर.-श्रीनिधि एन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT