भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराया Social Media
खेल

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराया

News Agency

हाइलाइट्स :

  • एशियाई खेल 2023।

  • भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में चीनी ताइपे को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

  • भारतीय पुरुष कबड्डी टीम आज दोपहर ग्रुप ए के अपने चौथे मैच में जापान से भिड़ेगी।

  • भारतीय टीम जापान से जीतेगी तो, सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा।

  • एशियाई खेल 2023 पुरुष कबड्डी का सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा।

  • फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा।

हांगझोउ। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। भारत तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज करते हुए एशियन गेम्स 2023 कबड्डी की ग्रुप ए अंक तालिका में भी शीर्ष स्थान पर है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम आज दोपहर ग्रुप ए के अपने चौथे मैच में जापान से भिड़ेगी। अगर जापान के ख़िलाफ़ भारत 74 अंकों से अधिक के अंतर से नहीं हारता है तो सेमीफाइनल में उसका मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा। पवन सहरावत की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत में चीनी ताइपे की टीम को तीन बार ऑल-आउट किया, जबकि एक बार उन्हें ऑल-आउट का सामना करना पड़ा।

भारत बनाम चीनी ताइपे मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। कप्तान पवन सहरावत के रेड की मदद से भारत ने शुरुआती कुछ ही मिनट के बाद चीनी ताइपे को ऑल-आउट कर 10-2 की मज़बूत बढ़त हासिल की। इसके बाद सुरजीत ने भी भारत को लगातार कई टैकल प्वाइंट दिलाए और नवीन ने दो रेड में एक टच प्वाइंट और एक बोनस हासिल किया। हालांकि, चीनी ताइपे की टीम ने पहले हाफ के ख़त्म होने से ठीक पहले कुछ अच्छे प्रयास किए। उन्होंने पहले पवन सहरावत को मैट से बाहर किया और फिर एक सुपर रेड करते हुए 4 अंक बटोरते हुए टीम को 12 अंक पर पहुंचा दिया। वहीं, पहले हाफ की समाप्ति तक भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने 28-12 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई और पवन सहरावत एंड कंपनी ने चीनी ताइपे के खिलाफ 16 अंकों की बढ़त बरक़रार रखी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही भारत को मैच में पहले ऑल-आउट का सामना करना पड़ा जब भारतीय खेमे में बचे एकमात्र खिलाड़ी सचिन को विरोधी टीम ने आउट किया, लेकिन भारत ने जल्द ही पलटवार करते हुए चीनी ताइपे को तीसरी बार ऑल-आउट कर स्कोर को 41-19 कर दिया। इसके बाद एक सुपर रेड करते हुए सचिन ने टीम को तीन अंक और दिलाए। भारतीय टीम ने इसके बाद भी लगातार चीनी ताइपे पर दबाव बनाए रखा और अंततः 50-27 के स्कोर के साथ 23 अंकों के अंतर से मुकाबला जीत लिया। एशियाई खेल 2023 पुरुष कबड्डी का सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT