हाइलाइट्स :
टेबल टेनिस चैंपियनशिप।
भारतीय पुरुष और महिला टीम टेटे चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं।
भारतीय टीम प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीत लेती है तो उन्हें ओलंपिक कोटा मिल जायेगा।
भारतीय पुरुष टीम प्री क्वार्टरफाइनल में मेजबान दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।
बुसान। भारतीय पुरुष और महिला टीमें बुधवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। पुरुष टीम ने कजाकिस्तान को 3-2 से तथा महिला टीम ने इटली को 3-0 से हराया। आज यहां खेले गये पुरुष वर्ग के मुकाबले में हरमीत देसाई पहले मैच में किरिल गेरासिमेंको से 3-2 से हार गये। इसके बाद दूसरे एकल मुकाबले में शरत कमल ने अलान कुरमांगालियेव से दो गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज कर भारत को बराबरी पर ला दिया। जी साथियान ने फिर 3-1 की आसान जीत से भारत को बढ़त दिला दी। शरत कमल अपना दूसरा एकल मैच में किरिल से 1-3 से हार गये। निर्णायक मैच में हरमीत ने संयम के साथ खेलते हुए 3-1 की जीत दर्ज कर पुरुष टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया।
भारतीय पुरुष टीम प्री क्वार्टरफाइनल में मेजबान दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। महिला वर्ग में श्रीजा अकुला ने 20 मिनट तक चले मुकाबले में निकोलेटा स्टेफानोवा को 3-0 से हराकर भारत को जीत की सुनिश्चत की। मनिका बत्रा ने सिर्फ 23 मिनट में इटली की जियोर्जिया पिकोलिन को 3-0 से मात दी। पहले दो गेम जीतने के बाद, अयहिका मुखर्जी थोड़ी देर के लिए लड़खड़ा गईं लेकिन उन्होंने गैया मोनफर्डिनी को 3-1 हराकर भारत को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए चीनी ताइपे से सामना होगा। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो उन्हें ओलंपिक कोटा मिल जायेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।