भारतीय बल्लेबाज चमके, विंडीज के सामने 352 रन का लक्ष्य Social Media
खेल

भारतीय बल्लेबाज चमके, विंडीज के सामने 352 रन का लक्ष्य

भारत ने शुभमन गिल (85) और ईशान किशन (77) की अगुवाई में बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरे एकदिवसीय मैच में मंगलवार को वेस्ट इंडीज के सामने 352 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • भारत और वेस्ट इंडीज के मध्य तीसरा एकदिवसीय मैच।

  • भारत की पारी में लगे चार अर्द्धशतक।

  • अच्छी शुरुआत के दम पर भारतीय टीम का मजबुत स्कोर।

तारोबा। भारत ने शुभमन गिल (85) और ईशान किशन (77) की अगुवाई में बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरे एकदिवसीय मैच में मंगलवार को वेस्ट इंडीज के सामने 352 रन का विशाल लक्ष्य रखा। गिल और किशन के अलावा संजू सैमसन (51) और हार्दिक पांड्या (70 नाबाद) ने भी भारत के लिये अर्द्धशतक जड़े।

एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिये उतरी। गिल और किशन की सलामी जोड़ी ने भारत को एक और अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 19.4 ओवर में 143 रन की साझेदारी हुई। किशन ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए 64 गेंद पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 77 रन बनाये। वह यानिक कारिया को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप आउट हुए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाज़ों ने निराश नहीं किया। दूसरे वनडे में असफल रहे सैमसन ने गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 69 रन जोड़े। सैमसन ने मात्र 41 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाकर 51 रन बनाये, हालांकि वह अपना अर्द्धशतक पूरा करते ही पवेलियन लौट गये।

सैमसन ने अर्द्धशतक बनाकर अपने चयन को उचित साबित किया, हालांकि सूर्यकुमार 30 गेंद पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 35 रन ही बना सके। गिल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन गुडाकेश मोती ने अपनी लेग स्पिन से उन्हें लंबे समय तक छकाया और अंततः 85 रन पर कैचआउट करवाया। गिल ने 92 गेंद की पारी में 11 चौके जड़े। गिल और सूर्यकुमार के आउट होने के बाद पांड्या ने भारतीय पारी को ज़ोरदार अंत देने की ज़िम्मेदारी ली। पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 56 रन जोड़े। कप्तान पांड्या ने खुद 52 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 70 रन बनाकर अपनी पारी का अंत किया।

वेस्ट इंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 10 ओवर में 73 रन देकर दो विकेट लिये। अल्ज़ारी जोसेफ़ (10 ओवर, 77 रन), कारिया (आठ ओवर, 58 रन) और मोती (10 ओवर, 38 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जेडेन सील्स आठ ओवर में 75 रन देकर विंडीज के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT