हाइलाइट्स :
19वें एशियाई खेल 2023।
भारत की बैडमिंटन महिला टीम ने मंगोलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा और अनुपमा उपाध्याय ने जीत दर्ज की।
भारतीय महिला टीम शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड से मुकाबला करेंगी।
हांगझोउ। भारत की बैडमिंटन महिला टीम ने गुरुवार को मंगोलिया को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा और अनुपमा उपाध्याय की भारतीय महिला टीम ने राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में 3-0 से जीत दर्ज की। बीजे जिम्नेजियम के कोर्ट पर खेलते हुए पीवी सिंधु ने मंगोलिया की म्याग्मार्टसेरेन गणबातर के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत करते हुए मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 21-2, 21-3 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
टीम के दूसरे मुक़ाबले में, बैडमिंटन विश्व रैकिंग में 49वें नंबर की युवा भारतीय शटलर अश्मिता चालिहा ने खेरलेन डारखानबटार के ख़िलाफ़ 21-2, 21-3 के स्कोर के साथ 21 मिनट में जीत दर्ज की। वहीं तीसरे और अंतिम एकल मुकाबले में दुनिया की 85वें नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय ने मंगोलियाई शटलर खुलानगु बटार को 22 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-0, 21-2 से हराकर भारतीय टीम को 3-0 से जीत दिलाई।
भारतीय महिला टीम शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड से मुकाबला करेंगी। इस बीच, भारतीय पुरुष टीम पहले दौर में बाई मिलने के बाद शुक्रवार को एक्शन में नज़र आएगी। एचएस प्रणॉय की अगुवाई वाली टीम क्वार्टरफाइनल में नेपाल या मंगोलिया से भिड़ेगी। सेमीफाइनल में जगह बनाते ही भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए पदक पक्का हो जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।