भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी Social Media
खेल

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

News Agency

राजकोट। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पांड्या ने टॉस के बाद बताया कि टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।पांड्या ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हम पिछली बार जब यहां खेल रहे थे तो गेंद ने हरकत की थी। हमें रात में और स्विंग मिल सकती है।”

उन्होंने पिछले मैच के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं चीजों को नहीं खींचता, हमें बस इस मैच में अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है। हम पिछले मुकाबले में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने मैच को अंत तक खींचा। हमने (टीम में) कोई बदलाव नहीं किया है।” श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम पहले मुकाबले को अपने पक्ष में झुकाना चाहते थे। हम इस मैच में उसी तरह रवैये के साथ उतरेंगे। हमने टीम में एक बदलाव किया है। भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो आये हैं।”

भारतीय टीम : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका टीम : पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT