राज एक्सप्रेस। शेफाली वर्मा (60) और कप्तान स्मृति मंधाना (48 नाबाद) के बीच 96 रनों की विस्फोटक साझीदारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ते हुये टी-20 श्रृखंला का तीसरा और अंतिम मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर मंगलवार को भारतीय लड़कियों ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये मेहमान टीम को हर विभाग में बौना साबित कर दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ (नौ रन पर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये साथी गेंदबाजों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 112 रनो पर रोक दिया जबकि बाद में शेफाली और स्मृति ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुये जीत के लक्ष्य को 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
शेफाली ने मात्र 30 गेंदो की पारी में 200 के स्ट्राइक रेट से 60 रन ठोके जिसमें उनके सात चौके और पांच छक्के शामिल है वहीं स्मृति ने दूसरे छोर से 28 गेंदो पर 48 रन बनाकर टीम को विजयश्री दिलायी। उन्होने अपनी नाबाद पारी में नौ बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।
इसी मैदान पर पहले एक दिवसीय श्रृखंला में 4-1 से मिली हार के बाद टी-20 सीरीज के शुरूआती दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम के पास आज खोने के लिये कुछ नहीं था और बगैर दवाब के मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने मेहमान टीम को आखिरी मुकाबले में 'हार' का हार पहना कर भारत की सरजमी से बेहतरीन विदाई दी।
पिछले दो मुकाबलों में भारत की हार का कारण बनी लिजेली ली (12) और एनेक्की बोच (0) राजेश्वरी का शिकार बनी वहीं लौरा वोलवड्र्ट (0) को राधा यादव ने पवेलियन की राह दिखायी। कप्तान सुने लूस (28) और लारा गुडाल (25 नाबाद) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 100 के आंकड़े के पार पहुंच सकी।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।