भारत ए श्रृंखला नहीं होने से बड़ी टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेगा भारत Social Media
खेल

भारत ए श्रृंखला नहीं होने से बड़ी टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेगा भारत

भारतीय टीम पांच मैचों की बड़ी टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए इस साल के अंत में एक बड़े दस्ते के साथ इंग्लैंड की यात्रा करेगी।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम पांच मैचों की बड़ी टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए इस साल के अंत में एक बड़े दस्ते के साथ इंग्लैंड की यात्रा करेगी। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भारत ए के इंग्लैंड दौरे को स्थगित करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इंडिया ए को मूल रूप से इंग्लैंड लायंस और भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए निर्धारित किया गया था, हालांकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस दौरे को स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की है। भारतीय टीम अब चार दिवसीय दो इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलते हुए दिखाई देगी।

भारत के अलावा इंग्लैंड इस गर्मी न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान की भी मेजबानी करने वाला है। इस बीच इन सभी तीन क्रिकेट बोर्डों ने भी काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच को रद्द करने और अपनी तैयारी के बजाय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने के लिए सहमति व्यक्त की है। ईसीबी ने एक बयान में कहा, '' ये निर्णय उन्हें गर्मियों में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए सबसे सुरक्षित संभव वातावरण उपलब्ध कराने पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने में मदद करेंगे।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरीसन ने इस सबंध में मंगलवार को एक बयान में कहा था, '' प्रशंसकों की आयोजन स्थल पर वापसी के साथ हम पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के यादगार समर की मेजबानी करना चाहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सबसे सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है और ऐसे में हम अपने साथी बोर्डों की समझदारी की सराहना करते हैं।

हम गर्मियों के बाद भारतीय पुरुष ए टीम की मेजबानी को लेकर काफी उत्सुक हैं और तब प्रतिबंधों में थोड़ी ढील भी होगी। यह दौरा दोनों देशों के खिलाडियों को उच्च गुणवत्ता वाले क्रिकेट का अनुभव कराने और हमारी इंग्लैंड लायंस टीम तथा प्रथम श्रेणी के काउंटी खिलाड़ियों की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए भी महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT