फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर में गुरूवार को कतर से भिड़ेगा भारत Social Media
खेल

फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर में गुरूवार को कतर से भिड़ेगा भारत

भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम दोहा के जसीम बिन हमद स्टेडियम में गुरुवार को मेजबान कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप कतर 2022 क्वालीफायर्स में खेलने के लिए तैयार है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम दोहा के जसीम बिन हमद स्टेडियम में गुरुवार को मेजबान कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप कतर 2022 क्वालीफायर्स में खेलने के लिए तैयार है। पहले मैच के बाद भारत एएफसी एशियाई कप चीन 2023 में क्वालीफिकेशन के लिए बंगलादेश (सात जून को) और अफगानिस्तान (15 जून को) से भी भिड़ेगा। तीनों मैचों का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण इन मुकाबलों में किसी भी टीम को होम एडवांटेज नहीं मिलेगा, क्योंकि सभी मुकाबले एक केंद्रीय स्थल पर खेले जा रहे हैं। मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने 28 सदस्यीय भारतीय टीम का नाम दिया है जो वर्तमान में दोहा में प्रशिक्षण ले रही है। वह 20 मई को यहां पहुंची थी।

28 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर्स : गुरप्रीत सिंह संधू , अमरिंदर सिंह , धीरज सिंह।

डिफेंडर्स : प्रीतम कोटल , राहुल भेके , नरेंद्र गहलोत , चिंगलेनसाना सिंह , संदेश झिंगन , आदिल खान , आकाश मिश्रा , सुभाशीष बोस।

मिडफील्डर्स : उदंता सिंह , ब्रैंडन फर्नांडीस , लिस्टन कोलासो , रॉलिन बोर्गेस , ग्लेन मार्टिंस , अनिरुद्ध थापा , प्रणय हलदर , सुरेश सिंह , लालेंगमाविया राल्ते , अब्दुल सहल , यासिर मोहम्मद , लल्लियांजुआला छांगते , बिपिन सिंह , आशिक कुरुनियान।

फॉरवर्ड्स : ईशान पंडित , सुनील छेत्री , मनवीर सिंह।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT