भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से डे-नाइट टेस्ट: सौरव गांगुली Social Media
खेल

भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से डे-नाइट टेस्ट: सौरव गांगुली

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी है कि भारत अब आने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जानकारी दी है कि भारत अब आने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डे-नाइट (Day Night Test) टेस्ट मैच खेलेगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। सौरव गांगुली ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में भारत डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा जल्दी इसका औपचारिक ऐलान भी होगा।

सौरव गांगुली ने यह भी साफ किया कि आगामी सत्र में जब इंग्लैंड टीम भारत आएगी तो यहां भी एक डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, बीसीसीआई आने वाले भविष्य में हर टेस्ट सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मैच रखने का प्रयास करेगी।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेला था पहला डे-नाइट टेस्ट

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। यह मैच नवंबर में खेला गया था और उस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट डे-नाइट टेस्ट मैच किस मैदान पर होंगे अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गुलाबी गेंद से होने वाले यह मैच एडिलेड या पर्थ में हो सकते हैं।

भारतीय कप्तान कोहली ने कहा था हम हैं तैयार

पिछले महीने संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया से घरेलू वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि, हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं, चाहे वह कहीं भी हो चाहे गाबा में हो या पर्थ, यह हमारे लिए मायने नहीं रखता। डे-नाइट टेस्ट मैच सीरीज का एक बेहद रोमांचक हिस्सा बन चुका है और हम डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

पूर्व की बात की जाए तो साल 2018-19 में जब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही थी, तब भारत ने डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुरोध ठुकरा दिया था। जिसका कारण डे-नाइट टेस्ट में कम अनुभव को बताया गया था।

आपको बता दें कि इसी बीच ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जा सकती है। जहां भारत को तीन वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT