पहले चरण में एक्सेलसन का शिकार हुए किदांबी श्रीकांत Social Media
खेल

India Open 2023 : पहले चरण में विक्टर एक्सेलसन का शिकार हुए किदांबी श्रीकांत

भारत के स्टार शटलर और विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत इंडिया ओपन 2023 के पहले चरण में बुधवार को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

News Agency

नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर और विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत इंडिया ओपन 2023 के पहले चरण में बुधवार को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल पर 41 मिनट चले पुरुष एकल मुकाबले में एक्सेलसन ने श्रीकांत को 21-14, 21-19 से हराया। किदांबी ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 7-6 की बढ़त बनाई थी, लेकिन विश्व के नंबर एक एक्सेलसन ने ब्रेक से पहले 11-8 की बढ़त बना ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने बेहतर खेल दिखाते हुए 14-5 की विशाल बढ़त बना ली थी, मगर एक्सेलसन ने कोर्ट के चारों ओर शानदार खेल दिखाते हुए किदांबी की बढ़त को 15-12 पर ला दिया। बढ़त छोटी होने के बाद भारतीय शटलर पर दबाव बढ़ा और एक समय पर स्कोर 19-19 पर बराबर हो गया। विश्व चैंपियन एक्सेलसन ने इसके बाद लगातार दो प्वाइंट स्कोर करते हुए घरेलू टूर्नामेंट में श्रीकांत का सफर खत्म कर दिया। यह पिछले हफ्ते हुए मलेशिया ओपन के बाद पहले चरण में श्रीकांत की लगातार दूसरी हार है। श्रीकांत ने हार के बाद कहा, “ मुझे लगता है कि मैं कुल मिलाकर अच्छा खेला, बस गेम को खत्म नहीं कर पाया। बड़ी बढ़त लेने के बाद में कुछ स्मैश खेल सकता था और गेम खत्म कर सकता था। इस मुकाबले से मैं कई सकारात्मक चीज़ें साथ ले जा सकता हूं, हालांकि कई चीज़ें ऐसी भी हैं जिन पर काम करने की जरूरत है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT