कानपुर, उत्तरप्रदेश। इंडिया लीजेंड्स ने स्टुअर्ट बिन्नी (82 नाबाद) के विस्फोटक अर्धशतक के बाद राहुल शर्मा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन मैच में शनिवार को 61 रन से हराया।
भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये आयोजित इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के सन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इंडिया लीजेंड्स ने कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाये थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 156 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 82 रन बनाये। हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने वाले सुरेश रैना ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 33 रन बनाये। यूसुफ पठान ने 15 गेंदों पर 35 रन बनाते हुए एक चौका और चार छक्के जड़कर इंडिया लीजेंड्स को 20 ओवर में 217/4 के स्कोर तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 218 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी आवश्यक रनगति हासिल नहीं कर पाई। पहले विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी के बाद राहुल शर्मा ने सलामी बल्लेबाज मॉर्ने वैन विक (26) को पगबाधा करके पवेलियन लौटाया, जबकि प्रज्ञान ओझा ने एंड्रयू पुटिक (23) को आउट किया।
इसके बाद कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा प्रोटियाज का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका। रोड्स 27 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि उनकी टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये।
भारत की ओर से राहुल शर्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा को दो-दो विकेट हासिल हुए। इसके अलावा इरफान पठान और युवराज सिंह ने भी एक-एक विकेट झटक लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।