वैलेंसिया (स्पेन)। भारतीय महिला हॉकी (Hockey) टीम ने बुधवार को एफआईएच नेशन्स कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 2-0 से हराकर पूल-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी भारतीय टीम के लिये दीप ग्रेस एक्का (14वां) और गुरजीत कौर (59वां मिनट) ने गोल किए।
भारत (India) ने मैच के पहले मिनट से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को दबाव में रखा था। पहला क्वार्टर समाप्त होने से एक मिनट पूर्व सलीमा टेटे को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे एक्का ने गोल में पहुंचाकर भारत (India) को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई गोल न होने के बाद चौथा क्वार्टर भी गोलरहित समाप्त होने वाला था, लेकिन आखिरी मिनट में भारत (India) को दो पेनल्टी मिलीं। गुरजीत ने दूसरी पेनल्टी को गोल में पहुंचाकर भारत (India) की जीत सुनिश्चित की।
भारत (India) पूल स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीतकर पूल-बी में पहले स्थान पर रहा। सविता पूनिया की टीम ने इससे पहले चिली (Chile) (3-1) और जापान (Japan) (2-1) को मात दी थी। सेमीफाइनल में भारत (India) का सामना आयरलैंड (Ireland) से होगा। उल्लेखनीय है कि एफआईएच महिला नेशन्स कप जीतने वाली टीम को एफआईएच महिला हॉकी (Hockey) प्रो लीग 2023-24 में पदोन्नत किया जायेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।