भारत खेल सकता है बांग्लादेश से पहला डे नाईट टेस्ट मुकाबला Social Media
खेल

भारत खेल सकता है बांग्लादेश से पहला डे नाईट टेस्ट मुकाबला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड BCB अगर अपनी सहमति दे तो भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट बन सकता है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अगर अपनी सहमति दे तो भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट (Day -Night) बन सकता है। जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारत का पहला डे नाइट टेस्ट मैच होते देखना चाहता है, और बीसीसीआई ने बीसीबी से अनुमति भी मांगी है, अगर बीसीबी सहमति देता है तो कोलकाता में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे नाईट होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है, जिसे अब डे नाईट बनाने की गुजारिश की जा चुकी है। अगर सबकी सहमति बनती है तो यह भारत का पहला ऐतिहासिक डे नाईट मुकाबला होगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ (CEO) निज़ामुद्दीन चौधरी ने बताया कि हम इस बारे में विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी अंतिम निर्णय सामने नहीं आया है हम टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से बात कर इस बारे में अंतिम निर्णय लेंगे।

बांग्लादेश का अंतिम निर्णय भले ही ना आया हो लेकिन ईडन गार्डन पर डे नाइट टेस्ट मैच होने की तैयारियां पहले से चल रही हैं।

ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने बताया कि हम अंतिम निर्णय की राह देख रहे हैं, हमारे लिए अच्छी पिच बनाने का जिम्मा है, यह भी एक तरीके से सामान्य पिछली पिचों की तरह ही होगी जैसे हम पहले से बनाते आए हैं लेकिन हम जरूरी बदलाव जरूर करेंगे और इसे एक अच्छी क्रिकेट पिच बना कर देंगे।

उन्होंने आगे बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते हमें ढंग से काम करना होगा। अभी टेस्ट मैच में समय है और हम जल्द ही काम खत्म कर लेंगे।

अभी हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के समारोह में डे नाईट टेस्ट को अहमियत दी थी और कहा था कि डे नाईट टेस्ट दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा और ढेरों दर्शक मैदान पर पहुंचेंगे।

सौरव गांगुली ने समारोह में कहा था कि हम डे नाइट टेस्ट के बारे में सोच रहे हैं ,पता नहीं यह कब सफल हो पाएगा लेकिन इस बारे में जरूर कदम उठाया जाएगा। गांगुली ने बताया कि विराट कोहली डे नाईट टेस्ट के लिए अपनी सहमति जता चुके हैं। टीम के कप्तान की सहमति बहुत जरूरी होती है।

सौरव गांगुली ने इस समारोह में यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को बनाए रखना चाहिए, लेकिन अगर धीरे-धीरे कोई बदलाव हो रहे हैं तो उन्हें भी हमें शामिल करना होगा, यह दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षक होगा। क्रिकेट की बात करें तो टी-20 क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट को चुनौती दे रहा है और हमें सुचारू कदम जरूर उठाने होंगे।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश ने अभी तक डे नाइट टेस्ट का आगाज नहीं किया है और अगर यह टेस्ट मैच कोलकाता मैदान पर खेला जाता है तो यह दोनों टीम के लिए पहला डे नाईट मुकाबला होगा।

बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से चालू हो रहा है, जिसमें 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला रखी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT