हाइलाइट्स :
टेस्ट श्रृंखला 2024।
भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला।
यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी।
राजकोट। गेंदबाजो के कातिलाना प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल (104 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनो पर सिमट गयी थी। 126 रन की लीड के साथ भारत ने दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (19) और रजत पाटीदार (0) का विकेट खोकर 196 रन बना लिये थे। दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल (65) और नाइटवाच मैन की भूमिका में कुलदीप यादव तीन रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की अब तक की कुल लीड 322 रनो की हो चुकी है जबकि उसके आठ खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं हालांकि रविचंद्रन अश्विन के पारिवारिक कारणों से बीच में मैच छोड़ने के चलते भारत की ओर से दूसरी पारी में अब सिर्फ सात ही बल्लेबाज आउट होने बाकी हैं।
आज के खेल का मुख्य आकर्षण यशस्वी जायसवाल का शतक रहा जिन्होने अपनी पारी की शुरुआत बेहद सतर्क तरीके से की और विकेट पर नजर जमाने के बाद अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। अपने टेस्ट करियर के सातवें मैच में ही उन्होने अपना तीसरा शतक 122 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से पूरा किया। इससे पहले यशस्वी पिछले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। मैदान पर बैठे दर्शकों ने उनकी तूफानी बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया। यशस्वी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 104 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान बल्लेबाजों को बांध कर रखा। बेन डकेट (153) के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज पर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा। ओली पोप (39) और कप्तान बेन स्टोक्स (41) ने कुछ समय क्रीज पर रह कर भारतीय गेंदबाजों का सामना करने की हिम्मत दिखायी। इंग्लैंड की पारी को समेटने में मोहम्मद सिराज (84 रन पर चार विकेट), कुलदीप यादव (77 रन पर दो विकेट), रविंद्र जडेजा (दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह एक विकेट की भूमिका रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।