भारत ने इंडिया ऑनलाइन पोकर चैम्पियनशिप के 11वें संस्करण के लिए कमर कसी Social Media
खेल

भारत ने इंडिया ऑनलाइन पोकर चैम्पियनशिप के 11वें संस्करण के लिए कमर कसी

2021 इंडिया ऑनलाइन पोकर चैम्पियनशिप (आईओपीसी) 11 जुलाई से ऑनलाइन खेली जानी है। अपने ग्यारहवें संस्करण में आईओपीसी 22 दिनों तक चलने वाली एक लंबी सीरीज होगी।

Author : News Agency

नयी दिल्ली। 2021 इंडिया ऑनलाइन पोकर चैम्पियनशिप (आईओपीसी) 11 जुलाई से ऑनलाइन खेली जानी है। अपने ग्यारहवें संस्करण में आईओपीसी 22 दिनों तक चलने वाली एक लंबी सीरीज होगी, जिसमें यह अपने अभियान मिशन खजाना के साथ भारत में अब तक का सबसे बड़ा 30 करोड़ रुपए का जीटीडी पेश करेगी।

इस प्रमुख ऑनलाइन पोकर टूर्नामेंट ने इस साल के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिनमें प्रस्तावित जीटीडी और छिपे हुए खजाने, जैसे कि गोल्ड एंड सिल्वर बैज ऑफ ऑनर, डायमंड स्टडेड 18के गोल्ड क्राउन हासिल करने हेतु अपने खिलाड़ियों द्वारा रणनीति बनाए जाने तथा इस गेम के मास्टरमाइंड का सम्मान करने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। अपेक्षाओं को आसमान पर चढ़ते हुए यह हाई-रोलिंग सीरीज अपने अनोखे टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हर सेगमेंट के खिलाड़ियों को अपना गेम-प्ले दिखाने हेतु एक मंच प्रदान करने जा रही है।

यह सीरीज मानती है कि भारत के पोकर परिद्रश्य ने एक खास रफ्तार पकड़ ली है, जहां खिलाड़ी ही इसकी प्रेरक शक्ति बने हुए हैं। इस परिदृश्य को और ज्यादा दिलचस्प बनाने हेतु आईओपीसी जुलाई 2021 ने छोटे और बड़े दोनों प्रकार के खिलाड़ियों द्वारा लगाए जाने वाले सभी दांवों के लिए गेम-प्ले के पीएलओ, टेक्सास होल्डम जैसे विभिन्न विकल्प प्रस्तुत किए हैं।

इस घोषणा के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए क्वाड्रिफिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप सीईओ अमीन रोजानी ने कहा, ''दिमाग को चुनौती देने वाले पोकर जैसे गेम ने मार्च 2020 के बाद से कई गेमिंग-प्रेमी लोगों को आकर्षित किया है और यह रफ्तार बरकरार रखने के लिए हमें अपने प्रमुख टूर्नामेंट इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप के 11वें संस्करण की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसने भारत में अब तक की सबसे बड़ी गारंटी पेश की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT