हाइलाइट्स :
एकदिवसीय मैच 2023।
दक्षिण अफ्रीकी और भारत के बीच मुकाबला।
भारत ने दक्षिण अफ्रीकी को 78 रन से हराया।
संजू सैमसन ने एकदिवसीय करियर का पहला शतक लगाया।
पार्ल। भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। पिछले मैच के शतकवीर टोनी डी जॉर्जी को अपनी 81 रनो की पारी में कप्तान ऐडम मार्क्रम 36 रन को छोड़कर किसी भी खिलाडी का साथ नहीं मिला। वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।
इससे पहले, संजू सैमसन की 108 रनों की शतकीय और तिलक वर्मा 52 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 296 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। यहां दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही और पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज रजत पाटीदार 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गये यह उनका पहला एकदिवसीय मैच था। उन्हें बर्गर ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद आठवें ओवर में हेंड्रिक्स ने साई सुदर्शन को 10 रन पर पगबाधा कर भारत को दूसरा झटका दिया।
कप्तान केएल राहुल भी 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मैच में 13 रन बनाने के साथ ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिये। इसके बाद तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 136 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उन्होंने 110 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 108 रनों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये। यह उनके एकदिवसीय करियर का पहला शतक था। उन्होंने 16वें मैच में यह कारनाम किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक ने 52 रन की पारी खेली। यह उनके एकदिवसीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का भी लगाया। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 27 गेंदों में 38 रन बनाये। वॉशिंगटन सुंदर ने 14 रन बनाये। अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुये। अर्शदीप सिंह सात रन और आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ब्यूरान हेंड्रिक्स को तीन विकेट मिले। नांद्रे बर्गर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। लिजाद विलियम्स,वियान मुल्डर और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।