भारत ने बंगलादेश को 227 रन से रौंदा Social Media
खेल

भारत ने बंगलादेश को 227 रन से रौंदा

भारत ने ईशान किशन (210) के विस्फोटक दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के शानदार शतक की बदौलत बंगलादेश को तीसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 227 रन से रौंद दिया।

News Agency

चटगांव। भारत ने ईशान किशन (210) के विस्फोटक दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के शानदार शतक की बदौलत बंगलादेश को तीसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 227 रन से रौंद दिया। भारत ने बंगलादेश के सामने 50 ओवर में 410 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में बंगलादेश 182 रन पर ढेर हो गयी। यह एकदिवसीय क्रिकेट में बंगलादेश की सबसे बड़ी हार है, जबकि भारत के लिये यह इस प्रारूप में तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

किशन और कोहली ने भारत की इस विशाल जीत की कहानी लिखते हुए दूसरे विकेट के लिये 290 रन की साझेदारी की। किशन ने अपने करियर का पहला शतक और दोहरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों के साथ 210 रन बना लिये। किशन 24 साल 145 दिनों में यह दोहरा शतक बनाकर यह कीर्तिमान रचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये। साथ ही उन्होंने 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिये सबसे कम गेंदें (126) भी खेली।

किशन का साथ देते हुए कोहली ने भी अपने एकदिवसीय करियर का 44वां शतक बनाया। कोहली ने 91 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 113 रन बनाये और वनडे में शतक के 40 माह लंबे इंतजार को समाप्त किया। कोहली ने इससे पहले 14 अगस्त 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे शतक जड़ा था। कोहली (72) ने इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग(71) को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) हैं।

बंगलादेश इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन से 28 रन कम बनाकर ऑलआउट हो गयी। भारत के लिये शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिये, जबकि अक्षर पटेल और उमरान मलिक को दो-दो विकेट हासिल हुए। कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक सफलता अपने नाम की। इस हार के बावजूद बंगलादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT