Quadrangular Tournament 2023 : भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया Social Media
खेल

Quadrangular Tournament 2023 : भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को डसेलडोर्फ चतुष्कोणीय टूर्नामेंट 2023 में इंग्लैंड को 4-0 से मात दी।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • डसेलडोर्फ चतुष्कोणीय टूर्नामेंट 2023

  • भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने डसेलडोर्फ चतुष्कोणीय टूर्नामेंट 2023 में इंग्लैंड को 4-0 से मात दी।

  • राजिंदर सिंह, अमीर अली, अमनदीप लाकड़ा, और अरिजीत सिंह हुंदल गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।

डसेलडोर्फ। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को डसेलडोर्फ चतुष्कोणीय टूर्नामेंट 2023 में इंग्लैंड को 4-0 से मात दी। भारत की इस एकतरफा जीत में राजिंदर सिंह (13वां मिनट), अमीर अली (33वां मिनट), अमनदीप लाकड़ा (41वां मिनट), और अरिजीत सिंह हुंदल (58वां मिनट) गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। मैच की शुरुआत बेहद धीमी रही और दोनों टीमें शुरुआती गोल की तलाश में थीं। भारत ने इंग्लैंड को रोकने के लिये अपनी रक्षात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। राजिंदर सिंह ने पहले क्वार्टर में देर से मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत का खाता खोला।

एक गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक कदम उठाने शुरू कर दिये। विष्णुकांत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने हालांकि विपक्षी टीम को डिफेंस भेदने का मौका नहीं दिया और हाफ टाइम तक एक गोल की बढ़त बरकरार रखी। तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही आमिर ने भारत की बढ़त दोगुनी की, जबकि अमनदीप ने 41वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। तीन गोल से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने मैच के आखिरी मिनटों में आक्रमण पर पूरा ज़ोर दिया, हालांकि गोल करने की उसकी सभी कोशिशें नाकाम रहीं। अरिजीत ने 58वें मिनट में इंग्लैंड के कमज़ोर डिफेंस को मात देकर भारत का चौथा गोल दाग दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT