न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे में छह विकेट से हरा कर क्लीन स्वीप होने से बचा भारत Social Media
खेल

न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे में छह विकेट से हरा कर क्लीन स्वीप होने से बचा भारत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा कर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया।

Author : News Agency

क्वींसटाउन। स्मृति मंधाना (71), हरमनप्रीत कौर (63) और कप्तान मिताली राज (57) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा कर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। न्यूजीलैंड ने हालांकि 4-1 सीरीज जीत ली। मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और ऑलराउंडर अमेलिया केर के अर्धशतक और अन्य बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान से 50 ओवर में नौ विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने स्मृति, हरमनप्रीत और कप्तान मिताली के अर्धशतकों से 46 ओवर में चार विकेट पर 255 रन बना कर मैच जीत लिया। स्मृति ने नौ चौकों की मदद से 84 गेंदों पर 71, हरमनप्रीत ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 66 गेंदों में 63 और मिताली ने छह चौकों के दम पर 66 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए।

वहीं न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने छह चौकों के सहारे 75 गेंदों पर 66, कप्तान सोफी डिवाइन ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों पर 34, जबकि लॉरेन डाउन और हेले जेन्सेन ने 30-30 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में हेले जेन्सेन, हन्ना रोवे, फ्रैन जोनस और अमेलिया केर ने एक-एक विकेट लिया। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने दो-दो, जबकि मेघना सिंह और पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया। स्मृति मंधाना को 71 रन की मैच विजयी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को पूरी सीरीज में 353 रन बनाने और सात विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT