दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 चक्र की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गया है। आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी अंक तालिका में भारत को नुकसान, जबकि पाकिस्तान को फायदा हुआ है। एक तरफ भारत जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ होने से अंक नहीं बटौर पाया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान मेजबान बंगलादेश को उसी के घर पर पहले टेस्ट मैच में हरा कर 12 अंक लेकर 24 अंकों और 66.66 की जीत प्रतिशत के साथ अब भारत से आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत 30 अंकों और 50 की जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान दोनों मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अपनी दूसरी सीरीज खेल रहे हैं। भारत ने इससे पहले अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उसने दो मैच जीते थे, जबकि एक मैच ड्रॉ और एक इंग्लैंड ने जीता था। एक मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था जो अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आपसी सहमति के बाद भारत के अगले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर खेला जाना है। इस मैच के बाद ही दोनों टीमों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज का अंतिम नतीजा सामने आएगा। वहीं पाकिस्तान ने इससे पहले अगस्त में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें उसने एक मैच जीता और एक हारा था।
डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में इस वक्त श्रीलंका एक मैच जीत कर 100 की जीत प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है, हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि अभी इस तालिका में बहुत बदलाव होंगे। उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूटीसी में हर टीम को प्रत्येक टेस्ट मैच जीतने पर 12 अंक मिलते हैं, जबकि मैच ड्रॉ होने पर चार और टाई होने पर छह अंक मिलते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।