हाइलाइट्स
IND v/s AUS के बीच 5 वां टी20 मैच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा।
पिच रिपोर्ट के हिसाब से मैदान में हाई - स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में एवरेज स्कोर 139 का है।
बेंगलुरु। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का टी-20 आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। टीम इंडिया सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुकी है। शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया है। पिच रिपोर्ट, के हिसाब से इस मैदान में हाई - स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है, लेकिन साथ - साथ स्पिनर्स को यह पिच काफी मदद करती है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 8 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। यहां का विकेट फ्लैट विकेट है जो कि बल्लेबाज़ों को और स्पिनर्स को मदद करता है। इस मैदान पर बल्लेबाज़ हावी रहता है। छोटे ग्राउंड होने के साथ - साथ विकेट भी फ्लैट है, बैट्समैन को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होती है। वहीं गेंदबाज़ों की बात करें तो ये पिच स्पिनर्स को काफी मदद करती है और ज्यादातर फ़ास्ट बॉलर्स यहां बॉलिंग करना पसंद नहीं करते क्योंकि यहां तेज गेंदबाज़ों को काफी रन पड़ते हैं। तेज़ गेंदबाज़ों को यहां कटर्स,स्लोवेर्स जैसी गेंदबाज़ी करनी पड़ेगी। इस पिच पर बैट्समैन को तेज़ गति की गेंदबाज़ी सूट करती है। इस वेन्यू पर एवरेज स्कोर 139 का है। अगर ओस यहां पर आई तो चेस करने वाली टीम को फायदा पहुंच सकता है, लेकिन स्पिनर्स यहां पर दूसरी पारी में ज्यादा असरदार रहते हैं, क्योंकि पिच स्लो होने के कारण दूसरी पारी में स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलने में परेशानी आती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।