पारी की जीत से आठ विकेट दूर भारत-ए Social Media
खेल

पारी की जीत से आठ विकेट दूर भारत-ए

भारत-ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पारी 562/9 के स्कोर पर घोषित करके बंगलादेश-ए पर 310 रन की विशाल बढ़त बना ली।

News Agency

सिलहट। भारत-ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पारी 562/9 के स्कोर पर घोषित करके बंगलादेश-ए पर 310 रन की विशाल बढ़त बना ली। दिन का खेल खत्म होने तक बंगलादेश-ए ने दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिये, जबकि उसे भारत-ए के सामने लक्ष्य रखने से पहले 261 रन और बनाने हैं।

बंगलादेश-ए ने दूसरे दिन 72 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन की अच्छी शुरुआत की और छठे ओवर में भारतीय कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को 157 रन पर आउट कर दिया। अभिमन्यु ने अपनी 248 गेंदों की पारी में 14 चौके और दो छक्के जड़े। जयंत यादव और सौरभ कुमार ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़कर भारत-ए को 500 रन के करीब पहुंचाया। सौरभ ने आक्रमक क्रिकेट खेलते हुए 39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन बनाये। जयंत और 10वें नंबर के बल्लेबाज नवदीप सैनी ने भी अर्द्धशतक जमाकर बंगलादेश-ए के आक्रमण को कमजोर कर दिया। जयंत ने 150 गेंदें खेलकर 10 चौकों के साथ 83 रन बनाये, जबकि नवदीप ने 68 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर 50 रन की नाबाद पारी खेली।

नवदीप ने मुकेश कुमार (23 नाबाद) के साथ 10वें विकेट के लिये 68 रन जोड़े, जिसके बाद ईश्वरन ने पारी घोषित कर दी। बंगलादेश-ए ने दिन का खेल खत्म होने से पूर्व पिछले मैच के नायक जाकिर हसन का विकेट 12 रन पर गंवा दिया, जबकि महमुदुल हसन जॉय 10 रन पर आउट हो गये। शादमान और मोमिनुल हक ने हालांकि स्टंप्स तक बंगलादेश की पारी को संभाला। शादमान नाबाद 22 रन बनाकर, जबकि मोमिनुल चार रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT