IND vs WI: विराट और पंत के तूफानी अर्धशतक,भारत को 2-0 की अजेय बढ़त Social Media
खेल

IND vs WI : विराट और पंत के तूफानी अर्धशतक, भारत को 2-0 की अजेय बढ़त

भारत ने शुक्रवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में आठ रन से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

News Agency, राज एक्सप्रेस

कोलकाता। पूर्व कप्तान विराट कोहली (52) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (52) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में आठ रन से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत ने पांच विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर बनाया और विंडीज की कड़ी चुनौती को 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन पर रोक दिया।

मेहमान टीम वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर फील्डिंग चुनी और अच्छी गेंदबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशान दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को 59 रन के अंदर निपटा दिया, हालांकि विराट और पंत के अर्धशतकों से भारत 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रहा।

विराट ने बीच के ओवरों में पारी को आगे बढ़ाया और सात चौकों और एक छक्के के सहारे 41 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि पंत ने वेंकटेश के साथ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार फिनिश दिया। पंत ने जहां सात चौकों और एक छक्के की मदद से महज 28 गेंदों पर 52 रन बनाए, वहीं वेंकटेश ने चार चौकों और एक छक्के की बदौलत मात्र 18 गेंदों में 33 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

वेस्ट इंडीज की ओर से गेंदबाजी सामान्य रही। केवल रोस्टन चेज सफल रहे, जिन्होंने चार ओवर में 25 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा शेल्डन कॉट्रेल और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया। वनडे सीरीज में सफल रहे अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की आज काफी पिटाई हुई। उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए।

कप्तान कीरोन पोलार्ड के 100वें टी20 मैच में विंडीज ने सराहनीय ढंग से लक्ष्य का पीछा किया। निकोलस पूरन ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया जबकि रोवमैन पॉवेल ने भी नाबाद अर्धशतक बनाया लेकिन विंडीज लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गई। पूरन ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाए जबकि रोवमैन ने मात्र 36 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों के सहारे नाबाद 68 रन बनाए। पूरन और पॉवेल ने 10 ओवर में 100 रन की बड़ी साझेदारी की लेकिन लक्ष्य अंत में दूर रह गया। कप्तान पोलार्ड तीन रन पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से दो कैच छूटे लेकिन अंत में भारत का बड़ा स्कोर विंडीज की उम्मीदों पर भारी पड़ गया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ,युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट लिया। हर्षल ने आखिरी ओवर में दो छक्के खाने के बावजूद भारत के स्कोर का बचाव कर लिया। पंत को उनकी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT