IND vs WI : जीत से आगाज चाहेगी टीम इंडिया Social Media
खेल

IND vs WI : जीत से आगाज चाहेगी टीम इंडिया

शिखर धवन की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के युवा क्रिकेटरों की परीक्षा होगी।

News Agency

पोर्ट ऑफ स्पेन। शिखर धवन की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के युवा क्रिकेटरों की परीक्षा होगी। यह सीरीज ऐसे समय में हो रही है, जबकि द्विपक्षीय वनडे मैचों के आयोजन को लेकर चर्चा जोरों पर है। बेन स्टोक्स के अचानक वनडे से संन्यास लेने से इंटरनेशनल क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम विशेषकर द्विपक्षीय सीरीज को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ा है। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने स्पष्ट किया है कि तीनों फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलना असंभव है। ऐसे में टेस्ट और टी20 के बीच में फंसे वनडे क्रिकेट के लिए अपनी जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है।

पहले मैच में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज फरवरी में 5 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए भारत आया था और इन दोनों टीमों के बीच फिर से सीमित ओवरों की सीरीज हो रही है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में वनडे का महत्व थोड़ा कम हो गया है, लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा यह तो तय है ओर वह इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे धवन अपने करिअर में दूसरी बार भारत की अगुवाई करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है।

पोर्ट ऑफ स्पेन में 11 साल से नहीं हारा है भारत :

इस मैदान पर टीम इंडिया 2011 से यानी 11 साल से नहीं हारा है और अंतिम छह वनडे जीते हैं। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 16 मुकाबले खेले गए है। 8 वनडे में भारत को जबकि 7 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है। एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। कैरेबियाई टीम कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की कोशिश करेगी, जिनमें बल्लेबाजी भी शामिल है। हाल के मैचों में उसकी टीम अपने सभी 50 ओवर खेलने में नाकाम रही थी। वर्ल्ड कप 2019 के बाद 39 पारियों में से केवल 6 पारियों में उसकी टीम सभी 50 ओवर खेल पाई थी और यह टीम के लिए चिंता का विषय है।

भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन विकेटकीपर, संजू सैमसन विकेटकीपर, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहलए अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज टीम : निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शेमराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT