IND vs WI : सूर्य का आतिशी अर्धशतक, भारत ने बनाए 184 Social Media
खेल

IND vs WI : सूर्य का आतिशी अर्धशतक, भारत ने बनाए 184

भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में पांच विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

News Agency, राज एक्सप्रेस

कोलकाता। सूर्यकुमार यादव (65) की 31 गेंदों पर सात छक्कों से सजी आतिशी अर्धशतकीय पारी और उनकी वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 91 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में पांच विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और रुतुराज गायकवाड चार रन बनाकर 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद 93 रन तक जाते-जाते भारत के चार विकेट गिर गए। ईशान ने 31 गेंदों पर 34 रन और अय्यर ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाए। कप्तान रोहित सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चार विकेट 13.5 ओवर में 93 रन पर गिर जाने के बाद सूर्य और वेंकटेश ने मोर्चा संभाला और विंडीज पर काउंटर अटैक किया।

सूर्य ने जबरदस्त छक्के लगाए। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद स्टेडियम में मौजूद 20 हजार दर्शकों का बल्ला हवा में उठाकर अभिवादन किया। सूर्य ने अपने 62 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया और 65 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर बॉउंड्री के पास लपके गए। सूर्य ने मात्र 31 गेंदों में एक चौके और सात छक्कों की मदद से 65 रन बनाए जबकि वेंकटेश ने 19 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 35 रन बनाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। पॉवेल और पूरन क्रीज पर मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT