IND Vs WI: रोहित (Rohit Sharma) का धुआंधार शतक, वेस्टइंडीज को मिला विशाल लक्ष्य Social Media
खेल

IND Vs WI: रोहित का धुआंधार शतक, वेस्टइंडीज को मिला विशाल लक्ष्य

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 388 के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करना होगा।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 388 के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करना होगा। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लोकेश राहुल ने शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर, पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने अपनी बल्लेबाजी में कुल 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज को अब 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होगा।

रोहित और राहुल की जोरदार साझेदारी और बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में ऐतिहासिक साझेदारी की, इन दोनों ने मिलकर मैच में कुल 227 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने यह शतक जमाकर 1 साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है। रोहित शर्मा ने कुल 159 रनों की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। रोहित का यह 28वां शतक था। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतकों के मामले में पूर्व श्रीलंकन बल्लेबाज सनत जयसूर्या की बराबरी कर ली है।

सन 2017 से लेकर अभी तक सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में भी रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, उन्होंने 2017 से लेकर अब तक 18 शतक जमा दिये, इस मामले में वह विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं। केएल राहुल ने 104 गेंदों में 102 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के मारे, इस पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की जमकर धुनाई की है।

इन दोनों बल्लेबाजों के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ खेलते हुए पारी को अंत दिया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 16 गेंदों में 39 रनों की धुआंधार पारी खेली।

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर बरसे भारतीय बल्लेबाज

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो पहले गेंदबाजी का फैसला लेना उनके लिए बहुत ही गलत साबित हुआ। उनके गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई, किसी भी गेंदबाज को भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं छोड़ा। वेस्टइंडीज के ज्यादातर गेंदबाजों का इस मैच में इकॉनमी रेट 8 या 9 से ऊपर का ही रहा है।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 388 रनों का लक्ष्य रखा है, अब देखना यह है कि, वेस्टइंडीज की नई युवा ब्रिगेड किस तरह इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को झेल पाती है। वैसे देखा जाए तो वेस्टइंडीज ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था और उनके इरादे बुलंद हैं और उनके बल्लेबाजी क्रम में भी वह दमखम है कि वह भारत को चुनौती दे सकें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT