राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज रविवार से शुरू हो रही है, कल शाम भुवनेश्वर कुमार की चोट की खबर के बाद शार्दुल ठाकुर को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है, भुवनेश्वर कुमार का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए इस समय बड़ी बात है, क्योंकि वह भारतीय टीम के परिपक्व गेंदबाज है, साथ ही वे टीम को अंतिम ओवरों में जो मजबूती प्रदान करते हैं उस लिहाज से उनका टीम से बाहर होना टीम के लिए बड़ी मुश्किल है।
शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्वर कुमार की जगह मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमेटी ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को त्वरित रूप से औपचारिक तौर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर काफी लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, करीब 1 साल से शार्दुल ठाकुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार की चोट के बाद उनको मौका मिलना उनके लिए बड़ी बात है और अब उन्हें इस मौके का इस्तमाल कर बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।
T20 सीरीज के दौरान भुवनेश्वर को लगी चोट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के वक्त भुवनेश्वर कुमार ने ग्रोइन इंजुरी के बारे में जानकारी प्रदान की थी। जिसके बाद की जांच हुई अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि, उन्हें हर्निया की परेशानी है, अब विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार की जांच करेंगे और फ़िर आगे के इलाज पर फैसला होगा।
वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।