राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दमदार 94 रनों की पारी खेलते हुए, भारत को सीरीज़ में पहली जीत दिला दी है। भारत ने पहला T20 मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है, भारत ने T20 में पहली बार इतना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 8 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोहली और केएल राहुल ने बनाया दमदार अर्धशतक
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी में नया हिस्सा बने केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने की नींव रखी, उनके साथ विराट कोहली ने शानदार साझेदारी कर दमदार 94 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के इरादों पर पानी फेर दिया। विराट कोहली ने अपनी इस शानदार पारी में 6 छक्के और 6 चौके जड़े।
विराट कोहली के अनोखे जश्न का क्या है राज
दरअसल विराट कोहली वेस्टइंडीज के इस बड़े लक्ष्य को पीछा करने के लिए जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम की हालत इतनी अच्छी नहीं थी, केवल राहुल अच्छा खेल रहे थे और विराट कोहली के बल्ले पर गेंद तो लग रही थी, लेकिन लंबे शॉट नहीं लग रहे थे, उसी दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स (Kesrick Williams) 13वे में उनसे टकरा गए, जिसको लेकर विराट कोहली तमतमा गए और उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की, विलियम्स ने इस बात को लेकर माफी मांगी, लेकिन उसके चंद पलों बाद ही विराट कोहली ने अपने बल्ले से धुआंधार शार्ट की झड़ी लगा दी। फिर क्या था केसरिक विलियम्स भी देखते रह गए और विराट कोहली ने कुछ यूं जश्न मनाया।
इस तरह के जश्न को देखकर हैदराबाद में मैदान पर बैठी जनता काफी रोमांचित हो गई, जैसे मानों विराट कोहली ने केसरिक विलियम्स की पर्ची फाड़ दी हो।
क्यों मनाया कोहली ने इस तरह का जश्न
दरअसल कोहली ने केसरिक विलियम्स से 2017 में खेले गए मुकाबले का बदला लिया है, 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय कप्तान को केसरिक विलियम्स ने 29 रन पर आउट कर दिया था और कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाया था। अब मौका विराट कोहली का था और उन्होंने शानदार बदला लिया।
ऐसा पिछली बार जमैका में हुआ था जब केसरिक विलियम्स ने मुझे आउट किया था इसलिए मुझे लगा कि मैं इसको फिर से उन्हें करके बतांऊ, अंत में चेहरे पर मुस्कान थी और आप यही देखना चाहते हैं, यह एक टक्कर की प्रतिस्पर्धा होती है और आखिर में हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान
अमिताभ बच्चन ने इस अंदाज़ में खुशी जाहिर की
विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के महानतम अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी विराट की कुछ इस तरह तारिफ की और ट्विटर पर मज़ाकिया अंदाज़ में चुटकी ली।
इस ट्वीट के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हसते हुए जबाव देते हुए कहा कि, ''सर, मुझे यह डायलॉग पसंद है। आप हमेशा हमारे प्रेरणा स्त्रेात हैं"।
आपको बता दें कि, सीरीज़ का अगला मुकाबला रविवार 8 दिसंबर को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाना है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।