राज एक्सप्रेस। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में भारत ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की मदद से एकतरफा जीत हासिल कर ली है और सीरीज में 2-0 से श्रीलंका को मात दी है। भारतीय टीम ने श्रीलंका से 78 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने 20 ओवरों में 202 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा था। जवाब में श्रीलंका टीम 15.5 ओवरों में 130 रनों पर सिमट गई।
श्रीलंका ने किया खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का न्योता देने वाली श्रीलंका टीम ने गेंदबाजी की शुरुआत में तो ठीक-ठाक की, लेकिन आखिर में उनकी जमकर पिटाई हुई और भारत ने 202 रनों का बड़ा लक्ष्य उनके सामने रख दिया। श्रीलंकन टीम से किसी भी गेंदबाज ने भारतीय टीम को परेशान करने वाली गेंदबाजी नहीं की।
बल्लेबाजी की बात करें तो पावर प्ले में ही श्रीलंका के 4 विकेट गिर चुके थे। उनकी टीम से केवल धनंजय डि-सिल्वा 36 गेंदों में 57 रन बनाए और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन बाकी के सभी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने सीरीज जीतकर किया साल का आगाज
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने अर्धशतक जमाकर भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में ला पहुंचाया। जिसके बाद मनीष पांडे (Manish Pandey) (31) ,विराट कोहली (Virat Kohli) (26) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) (22) रनों के जोरदार शॉट की मदद से भारत ने 201 रन बना लिये।
गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए, नवदीप सैनी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट झटके, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 2 विकेट लिए, इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब शार्दुल ठाकुर को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब नवदीप सैनी को मिला।
विराट कोहली बने सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले कप्तान
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 26 रनों की पारी खेली और वह सबसे तेज कप्तान के रूप में 11000 रन बनाने वाली कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 196 पारियों का सामना किया है। विराट कोहली अब 6वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। इससे पहले रिकी पोंटिंग, ग्रेम स्मिथ, स्टीफेंन फ्लेमिंग, महेंद्र सिंह धोनी और एलन बॉर्डर कप्तान के रूप में 11000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेने के साथ ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने T20 क्रिकेट में अब तक 52 विकेट ले लिए हैं। इस लिहाज से T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।