राज एक्सप्रेस। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को खेल के चौथे दिन 395 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा भारत ने तेज़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी खत्म की और दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया जहां दक्षिण अफ्रीका ने आज ही 11 रन बनाकर अपना एक विकेट भी खो दिया है। भारत के लिए आज दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया है, उन्होंने पहली पारी के शतकवीर डीन एल्गर को जल्द ही पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है।
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी किया कमाल, रच दिया इतिहास
भारत दक्षिण अफ्रीका का मैच अभी रोमांचक मोड़ पर है, इस मैच में रोहित शानदार खेलते हुए दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हुए, उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों की आफत आ गयी। टेस्ट मैच में भी वनडे और टी20 की तरह बल्लेबाजी करते नज़र आ रहे थे। उन्होनें 127 रनों की पारी खेली है, रोहित ने दूसरी पारी की शरूवात तो धीरे की पर बीच में तेज़ी से बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया। भारत की बढ़त को बनाने में ये पारी बहुत महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में छक्के मरने की बात करें तो भी रोहित हिटमैन साबित हुए हैं उन्होंने एक बेहद पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जी हाँ! उन्होंने भारत के ही तेज़तर्रार खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्दू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टेस्ट मैच में वो अपनी पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 छक्के मरते हुए कुल 13 छक्के मारकर अव्वल बन चुके हैं, जबकि 1994 में सिद्दू ने 8 छक्कों के साथ सबसे ऊपर थे। इसके साथ ही रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, आपको बताते चले की उन्होंने भारत के जाने-माने बल्लेबाज दिग्गज सुनील गावसकर के रिकॉर्ड को भी छू लिया है।
भारत ने बनाई 393 रनों की बढ़त
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शतक लगाया जिनका साथ निभाया मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम को बढ़त बनाने में मदद की और 81 रन बनाये साथ ही रविंद्र जडेजा ने तेज़ खेलते हुए 40 रन बनाये, उनके बाद खेलने उतरे कप्तान विराट कोहली ने 31 और अजिंक्ये रहाणे 27 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की टीम ने 323 रन बना कर पारी घोषित कर दी है, भारत की मौजूदा स्थिति मजबूत है और दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 395 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना है।
भारत को जीत के लिए करनी होगी मशक्कत
अगर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी से तुलना करके बात की जाये तो इसको देखते हुए भारत को पहले ही सोचना होगा की विरोधी किसी भी वक़्त गेम को बचा सकता है और ड्रा करा सकता है इसलिए गेंदबाजों को जो पहली पारी में गलतियां की है उनको दोहराने से बचना होगा, दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी में पहली पारी में अच्छी टक्कर दे चुका है, जिस को देखते हुए भारत ने अपनी कमर कस ली होगी। भारतीय गेंदबाज आने वाले 9 विकेट निकालकर भारत को विजय बनाने के इरादे से कल मैदान में उतरेंगे।
अभी तक तो भारत ने आक्रामक तेवर दिखाकर ही अपना खेल पेश किया है और दक्षिण अफ्रीका अपनी जगह पहली पारी में शानदार रहा अब देखना ये होगा की कल मैच में किस तरह का रोमांच सामने आता है, भारत ये मुकाबले जीतने में सफल होगा या फिर दक्षिण अफ्रीका करिश्मा करते हुए ये टेस्ट मैच बचा लेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।