क्या चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जा पाएंगे ईशांत शर्मा Social Media
खेल

क्या चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जा पाएंगे ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा को रणजी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई है और अब टेस्ट टीम में उनके चयन को लेकर संशय नजर आ रहा है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान होने से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है, क्योंकि भारत के लिए सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को रणजी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई है और अब उनके टेस्ट टीम में चयन को लेकर संशय नजर आ रहा है। ईशांत शर्मा दिल्ली के लिए विर्दभ के खिलाफ खेल रहे थे। चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन चोट के दौरान वह दर्द से काफी परेशान थे और सहयोगी स्टाफ की मदद से उनको उपचार के लिए बाहर ले जाया गया। ईशांत शर्मा को यह चोट विर्दभ की दूसरी पारी के 5वें ओवर के दौरान लगी, शॉट गेंद पर विरोधी टीम के कप्तान फेस फैजल ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और ईशांत शर्मा अपने ही फॉलोथ्रू में गिर पड़े, उन्हें तुरंत चिकित्सा के लिए भेजना पड़ा।

यह था ईशांत का आखिरी रणजी सत्र

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए यह रणजी का आखरी मुकाबला था, क्योंकि उनका न्यूजीलैंड दौरे पर जाना पूरी तरह तय था। अब उनकी चोट को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर जाना उनके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है। उनकी चोट गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए एनसीए (NCA) भेजा जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

फ़िलहाल सबसे अनुभवी हैं ईशांत शर्मा

फिलहाल टेस्ट टीम की बात की जाए तो ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं, उन्होंने मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रखी है और वह टेस्ट टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT