न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ी, विलियमसन बाहर, टॉम लैथम करेंगे कप्तानी  Media
खेल

न्यूजीलैंड मुश्किल में; विलियमसन बाहर, टॉम लैथम करेंगे कप्तानी

वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन वनडे टीम से बाहर हो गए हैं।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 5 फरवरी यानी कि कल से होने वाला है। वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। वह तीसरे T20 मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते अब वह वनडे मुकाबलों में भी नहीं खेल पाएंगे। शुरुआती दो वनडे के लिए टॉम लैथम (Tom Latham) को कप्तानी सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड की टीम की तरह भारतीय टीम को भी बड़ा झटका लगा है, सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा भी वनडे-टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया।

केन विलियमसन की जगह इन्हें किया गया टीम में शामिल

न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमसन की जगह को भरने के लिए मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को टीम में जगह मिली है। केन विलियमसन T20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में भी शिरकत नहीं कर सके थे। तीसरे T20 में उनको कंधे में चोट आई थी, जिसके चलते अब आने वाले 2 वनडे में भी वह नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन इस समय बेहतरीन फॉर्म में खेल रहे हैं। उनका सीरीज से बाहर हो जाना टीम के लिए बड़ी मुश्किल की बात है, क्योंकि वह टीम के लिए ढ़ेरों रन बनाते हैं, उनकी टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जानकारी दी है कि केन विलियमसन की चोट पर हमारी नजर बनी हुई है और वह आखिरी वनडे इंटरनेशनल तक फिट होकर वापसी कर सकते हैं।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में टॉम लैथम को शुरुआती 2 वनडे में कप्तानी संभालने का मौका मिला है। केन विलियमसन अगर तीसरा वनडे तक फिट हो गए तो वह तीसरे मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे।

भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को T20 सीरीज में 5-0 से पटखनी दी थी। अब देखना यह है कि वनडे सीरीज में किस तरह भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT