INDVsNZ:T20 टीम का चयन, आखिर क्यों नहीं चुनी गई वनडे और टेस्ट टीम  Social Media
खेल

INDVsNZ:T20 टीम का चयन, आखिर क्यों नहीं चुनी गई वनडे और टेस्ट टीम

आने वाली 24 तारीख से भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो जाएगा, जिसके लिए भारतीय T20 टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आने वाली 24 तारीख से भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो जाएगा, जिसके लिए भारतीय T20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर भारत को पांच T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। T20 मुकाबले की शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। वहीं 5 फरवरी से वनडे सीरीज का घमासान शुरू होगा और 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। रविवार को T20 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 16 भारतीय खिलाड़ियों की टीम का चयन हो गया है। सीरीज में भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है। भारतीय T20 टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की वापसी की अटकलें खत्म हो गई हैं, उनका चयन इस टीम में नहीं किया गया है।

मोहम्मद शमी को मिली जगह, सैमसंग बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 टीम में शामिल नहीं किया गया है, पांच सदस्यों की चयनकर्ताओं की टीम ने गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में जगह दी है, वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई T20 सीरीज में आराम दिया गया था, अब वह वापसी कर रहे हैं।

फिलहाल नहीं हुआ वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान

पहले उम्मीद थी कि वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान भी T20 टीम के साथ ही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसकी बड़ी वजह यह सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या अभी तक फिट नहीं हुए हैं। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा एक विज्ञप्ति में जानकारी प्रदान की गई है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रिहेब प्रक्रिया उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है, जिसके चलते विजय शंकर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम में शामिल किया गया था।

बीसीसीआई के मुताबिक

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी के मैच खेले बिना ही भारत-ए टीम में शामिल हो गए थे, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बात पर नजर डाली जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक उनके ट्रेनर ने यह साफ कर दिया है कि गेंदबाजी के संबंध में अभी उन पर कुछ नहीं कहा जा सकता। इसका मतलब साफ हो जाता है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट साबित नहीं हुए हैं, बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद ही टीम में शामिल करेगी और उन्हें फिटनेस साबित करने का निर्देश भी देगी।

कहीं यह भी एक बड़ी वजह तो नहीं की अब तक टीम का चयन नहीं हुआ। अब देखना यह है कि वनडे और टेस्ट टीम का चयन भारतीय प्रसंशकों को कब देखने को मिलता है और उसमें किस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT