धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत की जीत Raj Express
खेल

IND vs ENG Test Match : धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत की जीत, इंग्लैंड को 64 रनों से हराया

IND vs ENG 5th Test Match : भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 218 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंडिया की जीत।

  • दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर सिमटी।

  • टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन का शानदार प्रदर्शन।

IND vs ENG 5th Test Match : स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। भारत ने 64 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 218 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे। इसी के साथ इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने 259 रनों की बढ़त ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई।

अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिये। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद रोहित और उनकी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते। 112 साल में पहली बार कोई टीम पहला मैच हारने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT