राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन पर डे नाईट टेस्ट मुकाबला जारी है, बांग्लादेश की दूसरी पारी में भी भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर कम नहीं हुआ है, बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी अभी भी जारी है, भारत के गेंदबाज लगातार बांग्लादेश के विकेट गिराते चले जा रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि, यह मैच भी इंदौर टेस्ट मैच की तरह जल्दी खत्म हो जाएगा। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पहले ओवर में ही बांग्लादेश का विकेट चटका दिया सलामी बल्लेबाज़ों को जल्दी आउट करने के बाद मिडिल ऑर्डर को भी तेज गेंदबाजों ने पस्त कर दिया है।
भारत की घातक तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेकता बांग्लादेश
भारत ने पहली पारी में भी बांग्लादेश को 106 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारत के स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पहली पारी में 5 विकेट निकाले थे, दूसरी पारी में भी ईशांत शर्मा ने अपना जलवा बिखेरा है, उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से बांग्लादेश को खूब परेशान किया और दूसरी पारी में भी अभी तक बांग्लादेश के 3 विकेट ले चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी इस मैच में अभी तक 1 विकेट निकाल लिया है। बांग्लादेश की टीम अभी संघर्ष करती नज़र आ रही है और अपने 4 विकेट गवा चुकी है।
जिस प्रकार बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी कर रही है उसको देखते हुए लग रहा है कि, भारत के द्वारा दी गई 241 रनों की बढ़त उन पर भारी पड़ सकती है और यह मैच जल्द ही भारतीय टीम अपने कब्जे में कर लेगी और पारी से इस मैच में फ़तह पा लेगी।
इससे पहले भारतीय टीम ने 347 रन पर 9 विकेट खोकर पहली पारी घोषित कर दी थी। विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार 136 रन बनाए। उन्होंने बतौर कप्तान 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
अब देखना यह है कि, इस पहले पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश कब तक अपनी जान झोंक सकती है और इस मैच को कितना आगे ले जा सकती है, क्योंकि अभी बांग्लादेश करीब 200 रनों से पीछे चल रही है। अगर बांग्लादेश यह रन नहीं बना पाता है, तो भारत आसानी से इस मैच को जीत लेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।