हाइलाइट्स
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला।
इससे पहले कुल इंटरनेशनल टी 20 के 27 मैच खेले गए।
भारत में हुए T 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते।
IND vs AUS 2nd T20 Match : Raj Express Sports Desk। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला है। यह मुकाबला रविवार शाम 7 बजे से रात 11 बजे होगा।
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल इंटरनेशनल टी 20 के 27 मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच अपने नाम किये है। इसके साथ ही एक मैच बेनतीजा रह गया है। भारत में दोनों टीम के बीच टी 20 मुकाबले में कुल मैच 10 खेले गए जिसमें 6 मैच में जीत भारत के नाम तो वहीं 4 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम जीत दर्ज की।
भारतीय टीम से इन्हे मिल सकता है मौका
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), मुकेश कुमार,अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर),शिवम दुबे, आवेश खान,तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और रिंकू सिंह।
इस मैच में इन्हे मिल सकता है मौका : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्थदीप सिंह, पशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम से इन्हे मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ,केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एरॉन हाडी, जोश इंग्लिस, मैथ्यू शॉर्ट, तनवीर संघा, एडम जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस और नाधन एलिस।
इस मैच में इन्हे मिल सकता है मौका : मैच्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), मैच्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरॉन हाडीं, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्टीवन स्मिथ, नाथन एलिस और एडम जाम्पा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।