मोहाली टी 20 मैच फिक्सिंग मामले में अहम आरोपी गिरफ्तार। Social Media
खेल

मोहाली टी 20 में मैच फिक्सिंग के आरोप में अहम गिरफ्तारी

"पता चला है कि दांडीवाल का राजस्थान से नाता है। साथ ही जांच एजेंसियों को अतीत में भी इस पर फर्जी टूर्नामेंट आयोजित करने का शक है।"

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स

मोहाली मैच फिक्सिंग मामला

पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट

रैकेट का सरगना है दंडीवाल!

लैपटॉप, मोबाइल, दस्तावेज जब्त

राज एक्सप्रेस। मोहाली में खेले गए एक टी 20 मैच के सिलसिले में मैच फिक्सिंग के आरोप में रविन्द्र दांडीवाल को सोमवार (6 जुलाई) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में उल्लेखनीय बात यह है कि मोहाली में खेले गए इस मैच में यह छलावा किया गया कि यह मैच श्रीलंका में खेला जा रहा हो!

पहले दो गिरफ्तार -

गौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के बाद दो अन्य आरोपियों पंकज और राजू की गिरफ्तारी के बाद वर्ल्ड मीडिया में इस मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद ताबड़तोड़ मामले की जांच शुरू कर दी गई।

राजस्थान से नाता -

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दांडीवाल का नाता राजस्थान से है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों का मानना है कि पूर्व में भी वो फर्जी टूर्नामेंट आयोजित करने के मामले में जिम्मेदार रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ लैपटॉप, मोबाइल फोन और अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

पुलिस का कहना –

खरड़ के पुलिस उप अधीक्षक, पाल सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, "पूरे रैकेट में किंगपिन के रूप में उभरने वाले रविन्द्र दंडीवाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।"

"दांडीवाल को टी 20 मैच में चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पहले से ही दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पूरे रैकेट में उनकी भूमिका की आगे जांच की जा रही है।"
- पाल सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, खरड़, पंजाब

BCCI करेगी जांच -

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के भी इस मुद्दे की जांच के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ कूच करने की जानकारी सूत्रों ने दी।

"हमारे पास जो भी जानकारी है, हम उसे पंजाब पुलिस को सौंप देंगे, अगर यह उनकी जांच में मदद करती है या जो कुछ भी हम उनसे इकट्ठा कर सकते हैं, हम उसे इकट्ठा करेंगे।" -
अजित सिंह, बीसीसीआई के एसीयू प्रमुख (जैसा उन्होंने PTI को बताया)

उन्होंने कहा कि, "आरोपी को टी 20 खेल के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जो श्रीलंका में एक टी 20 खेल के रूप में चित्रित किया गया था लेकिन वास्तव में खेल भारत के सवारा गांव में हो रहा था। हम उस तक भी पहुंचना चाहेंगे, लेकिन यह पंजाब पुलिस पर निर्भर करता है। हमें उम्मीद है कि हम इसे हासिल कर लेंगे।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT