रद्द मैच पर फैसले की प्रक्रिया शुरू करे आईसीसी : ईसीबी Social Media
खेल

रद्द मैच पर फैसले की प्रक्रिया शुरू करे आईसीसी : ईसीबी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो जाने के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैच और दोनों देशों के बीच सीरीज के फैसले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

Author : News Agency

लंदन। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो जाने के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) के इस मैच और दोनों देशों के बीच सीरीज के फैसले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) (England and Wales Cricket Board - ECB) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council - ICC) को पत्र लिखकर मैच के फैसले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

मैनचेस्टर (Manchester) में आखिरी टेस्ट शुक्रवार को शुरू होने से लगभग तीन घंटे पहले भारतीय खेमे में कोरोना की आशंका के चलते रद्द कर दिया गया था। इससे पहले भारतीय टीम के दूसरे फिजियो योगेश परमार (Yogesh Parmar) कोरोना (Corona) से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि पूरी भारतीय टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) का परिणाम गुरूवार को नेगेटिव आया था। मैच को हालांकि अगली गर्मियों में फिर से निर्धारित किये जाने की उम्मीद है लेकिन ईसीबी (ECB) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन (Tom Harrison) ने शुक्रवार को कहा था कि यह मैच इस सीरीज को जारी रखने वाला मैच नहीं होगा बल्कि एक सामान्य मैच होगा।

यदि ऐसा मामला होता है तो यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा नहीं होगा और इस सीरीज का फैसला करना होगा और इसी मांग के साथ ईसीबी (ECB) ने यह बात आईसीसी (ICC) की अदालत में डाल दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT