हाइलाइट्स :
रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच।
गुजरात के अहमदाबाद में सुरक्षा के विशेष इंजताम।
ऋषिकेश में फाइनल मैच के लिए हवन।
अहमदाबाद, गुजरात। आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच 2023 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम हवा में करतब दिखाएगी। इसके लिए शनिवार को सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने रिहर्सल की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को देखने के लिए कई VVIP गेस्ट आएंगे। जनकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया उप-प्रधानमंत्री, असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मैच को देखने स्टेडियम आएंगे। मैच को देखने प्रधानमंत्री मोदी भी जा सकते हैं। पुलिस द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में सुरक्षा के विशेष इंजताम किये गए हैं।
6,000 से अधिक पुलिस बल और विशेष ट्रैन :
अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि, बाहर से लगभग 2000 पुलिस बुलाई है। कुल मिलाकर 6,000 से अधिक पुलिस बल का उपयोग किया जा रहा है। पैरामिलिट्री (फोर्स) अलग से तैनात की गई है। भारतीय रेलवे शनिवार से दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। फिर मैच के बाद ट्रेन देर रात 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी। ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं।
भारतीय जन समूह में उत्साह :
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में 'हवन' किया गया। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा भी की है।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी :
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से पहले, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की बहन नैना जड़ेजा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया एक अच्छी टीम है, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। विश्व कप शुरू होने के बाद से भारत एक भी मैच नहीं हारा है। टीम का संयोजन अच्छा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।