ICC Said Joginder Sharma Real Hero Social Media
खेल

पुलिस की ड्यूटी निभा रहे इस भारतीय गेंदबाज को ICC ने कहा रियल हीरो

भारत को साल 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जिताने वाली टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा फिलहाल सुर्खियों में हैं।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारत को साल 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जिताने वाली टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) फिलहाल सुर्खियों में हैं। आईसीसी द्वारा उनकी काफी प्रशंसा की जा रही है। दरअसल भारत लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, इसी बीच गेंदबाज जोगिंदर शर्मा क्रिकेट से दूर पुलिस की ड्यूटी निभा रहे हैं। जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी की भूमिका निभा रहे हैं, मुश्किल हालात में जोगिंदर शर्मा का इस तरह का जज्बा देखकर आईसीसी ने जोगिंदर शर्मा को देश का रियल हीरो कहा है।

आईसीसी ने किया यह ट्वीट

आईसीसी द्वारा जोगिंदर शर्मा की प्रशंसा करते हुए ट्वीट में लिखा गया कि साल 2007 में टी-20 विश्व कप के हीरो और 2020 में दुनिया के रियल हीरो, क्रिकेट कैरियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच भारत की रक्षा कर रहे हैं।

जोगिंदर शर्मा ने भी ट्वीट कर दी थी जानकारी

जोगिंदर शर्मा ने भी टि्वटर हैंडल से लिखा था कि मैं 2007 से हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर हूं, इस समय एक अलग तरह की चुनौती है। हमारी ड्यूटी सुबह 6:00 बजे से होती है। जिसमें लोगों को जागरुक करना साथ ही बंद का पालन कराना और चिकित्सा सुविधा देना शामिल होता है।

जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) द्वारा इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने देशवासियों से घर पर रहने की अपील की थी।

अगर आप जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) का T20 विश्व कप का वह यादगार आखरी ओवर भूल गए हैं, तो आप इस वीडियो लिंक पर जाकर वह वीडियो देख सकते हैं..

बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के चलते 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित होने की दशा में पहुंच चुके हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT