मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है : अलाइसा हेली Social Media
खेल

मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है : अलाइसा हेली

मेग लैनिंग के स्थान पर भारत के खिलाफ हाई प्रोफाइल टी20 श्रृखंला का नेतृत्व कर रही अलाइसा हेली ने कहा कि उन्हे चुनौतियों का सामना करना पसंद है और वह टीम की कप्तानी के लिये पूरी तरह तैयार हैं।

News Agency

मुबंई। आस्ट्रेलिया महिला टीम की नियमित कप्तान मेग लैनिंग के स्थान पर भारत के खिलाफ हाई प्रोफाइल टी20 श्रृखंला का नेतृत्व कर रही अलाइसा हेली ने कहा कि उन्हे चुनौतियों का सामना करना पसंद है और वह टीम की कप्तानी के लिये पूरी तरह तैयार हैं। हेली भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में आस्ट्रेलिया की सातवीं कप्तान होंगी, जिन्हे पूर्णकालिक कप्तान मेग लेनिंग की जगह यह जिम्मेदारी दी गयी है। लेनिंग अनिश्चकालीन ब्रेक पर है और लगातार टीम का हिस्सा नही बन रही है। रासेल हेंस के रिटायरमेंट के बाद हेली को हाल ही में टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था और अब वह लेनिंग की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तान होंगी।

हेली ने कहा “ मुबंई में भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलना दिलचस्प होगा। मैं सोचती हूं कि रेखाएं बहुत धुंधली हैं। इसमें थोड़ा बहुत है, लेकिन यह दिलचस्प है। मुझे लगता है कि मुझे इसे अपना बनाने और इसे अपनी भूमिका बनाने की आजादी दी गई है। ” लेनिंग के भविष्य को लेकर पूछे गये सवाल पर हेली ने कहा “ हम मेग के भविष्य के बारे में 100 प्रतिशत निश्चित नही हैं, वह अपने समय में कुछ निर्णय लेगी और उसने उस अवसर को वहन किया है। मेरे लिए अभी महत्वपूर्ण यह है कि मै इस श्रृंखला में टीम की कप्तानी पर ध्यान दूं। सच कहूं तो मैं मेग से तनिक जुदा हूं। मैं टीम की सफलता के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हूं।”

उन्होने कहा कि “ मुझे कठिन चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है। मैं मुंबई में टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक थी। हालांकि यह एक आसान काम नहीं है। यह एक चुनौती है और मुझे चुनौती लेना पसंद है। अगले साल के शुरू में होने वाले महिला टी20 विश्वकप की तैयारियों के मद्देनजर दोनो टीमों के लिये पांच मैचों की टी20 सीरीज महत्वपूर्ण होगी। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दोनो टीमों के लिये अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने का अंतिम अवसर होगा। दोनो टीमों के बीच आज से पहला मैच खेला जायेगा, जबकि पांचवा और अंतिम मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT